पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के दिशा-निर्देशानुसार नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हिसार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गांव मंगाली सूरतिया से एक युवक को 240 नशीले कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया। आगामी कार्रवाई में पुलिस ने कैप्सूल सप्लायर, गुजरात के एक मेडिकल स्टोर संचालक को भी दबोच लिया।