असहाय महिला न लगाया इंसाफ की गुहार। कटकमसांडी अंचल अंतर्गत पंचायत डांड ग्राम पिचरी का मामला है।असहाय महिला ललिता देवी पति मंटू राम अंचल कार्यालय में आवेदन देने के बाद भी कोई करवाई नहीं हुई का आरोप लगाई। इसने आवेदन में बताया कि मौजा पिचरी थाना नंबर 51 खाता नंबर 32 प्लॉट नंबर 78 रकबा 1 एकड़ 25 डेसिमल पर अवैध कब्जा का आरोप लगाया है।