भाजपा प्रदेश कमिटि के आदेशानुसार गांडेय प्रखंड के भाजपाइयों द्वारा गुरुवार की दोपहर 12 बजे आक्रोश रैली निकाली गई। आक्रोश रैली में शामिल हर एक भाजपाई सूर्या हांसदा की फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जांच करानी होगी, राँची के नगड़ी में आदिवासियों के कृषि योग्य जमीन पर रिम्स टू की निर्माण को बंद करना होगा आदि जैसे नारे लगा रहें थे।