अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर क्वारब डेंजर जोन लोगों की परेशानियों का सबब बना हुआ है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद मार्ग में मलबा और बोल्डर आने से मार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। 72 घंटे बाद भी मार्ग में यातायात सुचारु नहीं हो सका है। इससे यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार शाम 04 बजे तक भी मार्ग में यातायात सुचारू नहीं हो पाया है।