मध्य प्रदेश के मंदसौर में पूर्व जिला आबकारी अधिकारी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है। ईडी ने सुबह 4 बजे जिले के यश नगर स्थित मकान पर दबिश दी। सूत्रों के मुताबिक, यह मामला शराब घोटाले से जुड़ा हो सकता है। बताया जा रहा है कि पूर्व जिला आबकारी अफसर का आठ दिन पहले ही मंदसौर में ट्रांसफर हुआ था।