ऊना में भारी बारिश और भूस्खलन को देखते हुए मंगलवार को सभी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।सोमवार शाम को उपायुक्त जतिन लाल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स छुट्टी पर रहेंगे, जबकि टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ को स्कूल जाकर लंबित कार्य पूरे करने होंगे। मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताई है।