सी.आई.ए.-गोहाना टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बिचपड़ी गांव के राम सिंह पुत्र गुलाब सिंह को चरस और अफीम की बड़ी खेप सहित दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 3.250 किलो चरस और 428 ग्राम अफीम बरामद की, जिसकी कीमत करीब 3.25 लाख रुपए बताई गई है। ए.एस.आई. विनोद कुमार की टीम गश्त के दौरान मिली सूचना पर बिचपड़ी गांव के रजवाहे की पुलिया पर पहुंची।