उपमंडल गगरेट में आई आपदा में आशियाने गंवा चुके 11 परिवारों को इंग्लैंड में रह रहे बड़ोह गांव के अनिल मिन्हास ने ₹1.10 लाख की आर्थिक मदद भेजी है। शुक्रवार दोपहर 2 बजे विधायक राकेश कालिया ने 11 परिवारों को आर्थिक सहायता वितरित की। एसडीएम सोमिल गौतम ने कहा कि अनिल मिन्हास ने मानवता की जो मिसाल पेश की है वह अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।