शनिवार को कैराना कोतवाली में एसडीएम निधि भारद्वाज की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शाम करीब चार बजे पुलिस ने बताया कि थाना समाधान दिवस में आपसी विवाद आदि से संबंधित आठ शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मौके पर तीन शिकायती पत्रों का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती पत्रों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया।