इटवां डुडैला गांव में बीती शनिवार शाम 6बजे, एक महिला ने अपनी 3बच्चों के साथ पति द्वारा गुटखा का पैसा ना देने पर विषाक्त पदार्थ खा लिया है,हालत बिगड़ने पर सभी को मध्य प्रदेश के सतना जिले में भर्ती करवाया गया, इलाज के दौरान बेटी बुलबुल,महिला ज्योति यादव व तांसी ने दम तोड़ दिया,बेटा दीपचंद की हालत गंभीर बनी है,पुलिस रविवार सुबह10बजे पोस्टमार्टम करवाने में जुटी।