आज बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे मेहदावल थाना क्षेत्र के बनकटा गांव के रहने वाली 55 वर्षीय महिला मंदोदरी के परिजन इलाज करने के लिए chc मेहदावल ले गए जहां पर शुगर और ब्लड प्रेशर की समस्या थी इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गई मोर्चरी हाउस पर पहुंचे परिजन व मृतका के बेटे ने वहां के chc अधीक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाया कहा कि इसके पहले भी chc पर घटना हो चुकी है।