खेतड़ी उपखंड क्षेत्र के बबाई में स्टेट हाईवे-13 की जर्जर हालत को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क पिछले चार साल से क्षतिग्रस्त है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी सुनील नायक ने बताया कि बाईपास रोड का निर्माण तो हो गया है, लेकिन कस्बे की मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त है।