गुना जिले में आवारा मवेशी और सांड लोगो को खतरा बने हुए है। 5 सितंबर की शाम को आरोन में बाजार के बीचों बीच दो सांडों की लड़ाई में लोग बाल बाल बचे। सड़क पर काफी मवेशी बैठे नजर आए। आरोन के गोविंद प्रसाद शर्मा सहित अन्य लोगों ने कहा, नगर परिषद बेसहारा मवेशियों का कोई इंतजाम नही कर रही। सड़कों पर दुर्घटना हो रही है। सांडों की लड़ाई में दुर्घटना हो सकती है।