शनिवार को 1 बजे जिला आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश से जिलेभर में सात कच्चे मकान पूरी तरह ढह गए, जबकि दो पक्के और 53 कच्चे मकानों के अलावा 56 गोशालाओं को आंशिक नुकसान पहुंचा। इससे लगभग 50 . 24 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। बारिश और भूस्खलन से 33 पेयजल योजनाएं और 60 सडकें बाधित हो गई हैं।