बभनजोत के सोतिया व जहदा मे तेंदुए की दहशत बनी हुई है। बीते दिनो तेंदुआ कई बार दिखाई देने के साथ ही गाय-बछड़ो पर हमला कर चुका है, जिससे ग्रामीण रातभर जागकर परिवार व पशुओ की सुरक्षा कर रहे है। वन विभाग ने 3 पिंजरे लगाए है और ड्रोन कैमरे से सर्च अभियान चला रहा है। वन रेंज अधिकारी 24 घंटे निगरानी कर रहे है। गुरुवार 4 बजे SDAO ने बताया जानवर को जल्द पकड़ा जाएगा।