जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) प्रतिभा देवठिया की अध्यक्षता में सिटी डवलपमेंट कमेटी की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।बैठक के दौरान शहर के सौंदर्यीकरण के लिए पार्कों के विकास, सड़कों का सुदृढ़ीकरण, ट्रैफिक व्यवस्था सुधार सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई।