कैमोर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलक चौक देवरी मुझगवां में ग्राम पंचायत द्वारा विकसित किए गए खेल मैदान को सुरा प्रेमियों ने अपना अड्डा बना लिया है। शुक्रवार की समस्या जाहिर करते हुए लोगों ने बताया कि यहां शाम ढलते ही असामाजिक तत्वों का जमघट लगने लगता है और शराबखोरी होती है। इससे क्षेत्र की फिजा खराब हो रही है।