सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र ग्राम बंदा बरकुरवा से सिंधुगढ़ थाने की पुलिस ने तीन सौ लीटर देसी शराब सहित दोनों बाइक जब्त कर थाने लाई है। प्रभारी थाना अध्यक्ष राम प्रबोध पासवान ने शनिवार को शाम 6 बजे बताया कि थाना क्षेत्र के बंदा बरकुरवा से दो बाइक से 300 लीटर देसी शराब जब्त किया गया है इस दौरान शराब और दोनों बाइक जब्त कर थाने लाई गई है।