गांव नारंगपुर का है। गांव निवासी देवेंद्र पुत्र मुकेश यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल है। जिसकी वर्तमान में रामपुर तैनाती चल रही थी, लेकिन पिछले हफ्ते बरेली ट्रांसफर होने के चलते सिपाही एक सप्ताह की छुट्टी पर घर आया हुआ था। सिपाही की पत्नी पारुल GNM थी। जिसकी वर्तमान में ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र इकौदा में तैनाती चल रही थी। विवाहिता की माता अनीता ने बताया कि उनक