बैरिया थाना क्षेत्र के मलाही टोला में आपसी रंजीस को लेकर रविवार के रात्री करीब 9 बजे चाकुबाची हो गई। बताया जाता है। की पुर्व के विवाद को लेकर जमादार मियां और जुठन पटेल के बिच मारपीट हुआ था। रविवार के रात्रि में हुई चाकू बाजी में जुठन पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया ।