वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की AATS ने हत्या के मामले में फरार घोषित अपराधी हरप्रीत सिंह उर्फ गोनू को गिरफ्तार किया है। हरप्रीत को 22 अगस्त 2020 को तीस हजारी कोर्ट ने हरि नगर थाने के हत्या मामले में भगोड़ा घोषित किया था। पुलिस की एक विशेष टीम ने गुप्त सूचना और मैनुअल निगरानी के आधार पर तिलक नगर में जाल बिछाकर उसे पकड़ा। हरप्रीत, 2019 से फरार था।