यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर से खेतों कॉलोनियों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को संचारी रोगों का भी खतरा सता रहा है, संचारी रोगों की रोकथाम के लिए CMO अरुण कुमार श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ गढ़ी, बाईंपुर, सिकंदरा में पहुंचे और निरीक्षण किया, वहीं ग्रामीणों को बीमारियों से बचाव की जानकारी दी, तटवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों की तैनाती की गई है।