पियूष पिता कन्हैयालाल भील निवासी ग्राम खेड़ली ने गलती से घर में रखी जानवरो पर छिड़कने की जहरीली दवा पी ली जिससे उसकी हालत बिगड़ गई ।परिजन बालक को गंभीर हालत में मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उसका उपचार कर भर्ती किया गया लेकिन बालक की स्थिति को देखते हुए देर रात 9 बजे करीब जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया जहा उसका उपचार जारी है।