कुंभराज में शासकीय पशु अस्पताल 15 दिनों से बंद है। 9 सितंबर को बीमार गाय भैंसों का इलाज कराने आए नाराज किसानों ने प्रदर्शन कर पशु चिकित्सकों पर लापरवाही के आरोप लगाए। किसानों ने कहा, 15 दिन से चिकित्सक छुट्टी पर है तो कोई तो होगा। क्या एक कर्मचारी छुट्टी पर जाने से अस्पताल या कार्यालय बंद होते है। नाराज किसानों ने प्रदर्शन कर डॉक्टर कार्यवाही की मांग की।