गरोठ-भानपुरा प्रवास पर आए नवनियुक्त मंदसौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्रसिंह गुर्जर और किसान कांग्रेस अध्यक्ष ललित चंदेल का प्रेमग्रंथ गार्डन में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर ललित चंदेल ने कहा कि अतिवृष्टि और पीला मोज़ेक रोग से खराब हुई खरीफ फसलों का तत्काल सर्वे कराकर किसानों को 100% बीमा राशि और मुआवजा उपलब्ध कराया जाए।