अशोकनगर के नेहरू महाविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित युवा संगम कार्यक्रम में निजी क्षेत्र की 9 कंपनियों ने भाग लिया, जिसमें 304 युवाओं ने पंजीकरण कराया। इनमें से 200 का प्रारंभिक चयन हुआ और 142 आकांक्षी युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।