मधेपुरा मद्य निषेध विभाग ने गुरुवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध चुलाई शराब बरामद की। इस दौरान चार महिलाओं सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार मधेपुरा थाना क्षेत्र के पथराहा वार्ड-2 में छापेमारी कर पांच लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ छेदनी देवी को गिरफ्तार किया गया।