रविवार 4 बजे जारी रिपोर्ट मे घाघरा नदी का जलस्तर 5 सेमी ऊपर है। गिरजा, शारदा और सरयू बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है। हालांकि सरयू व घाघरा नदी तटवर्ती इलाकों में कटान तेज है। करनैलगंज क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ का पानी घटा है, लेकिन किनारे की फसल व जमीन प्रभावित है। बाढ़ खंड विभाग और सिंचाई विभाग तटबंधों की निगरानी कर रहे है।