शुक्रवार को शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस ने दो पक्षो के बीच हुई झड़प के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को हुई इस घटना में, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला करने और फायरिंग करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर अलग-अलग एफआईआर दर्ज की थीं।