शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को दोपहर 1 बजे क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बैरिया क्षेत्र के कई स्कूलों में छात्रों से संवाद किया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर, सीओ कुरैशी ने नरहरि बाबा इंटर कॉलेज और एसटीएस कंप्यूटर एजुकेशन में छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के राष्ट्र निर्माण में योगदानों को याद किया।