भारतीय किसान संघ ने फसल खराबी, बीमा लाभ न मिलने व खाद वितरण में अनियमितता को लेकर तहसील में जोरदार ज्ञापन दिया। बताया गया कि अल्प व अत्यधिक वर्षा के कारण कपास, मक्का व सोयाबीन की फसलें बर्बाद हो रही हैं। बीमा पॉलिसी का लाभ किसानों तक नहीं पहुंचा। खाद पर्याप्त उपलब्ध होने के बावजूद सोसाइटियों यह जानकारी बुधवार दोपहर 2 बजे के लगभग मिली है।