आज 29 अगस्त 3 बजे नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेडिया ने आनंद जाट पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आनंद ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी की है और उन्हें व उनके पति को ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपए की मांग की। उन्होंने यह भी बताया कि पहले आनंद ने भाजपा पार्षद बिंदु गुर्जर पर झूठे आरोप लगाए थे। समाज के सदस्यों का कहना है कि आनंद जाट सोशल मीडिया पर गलत माहौल बना रहे हैं।