भोपाल के सोम कंपनी बियर फैक्ट्री पर कस्टम विभाग का छापा, पुरानी बोतलों की दोबारा पैकिंग और घटिया क्वालिटी का आरोप, उपभोक्ता की सेहत से खिलवाड़ की जांच जारी । आपको बता दें कि गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे भोपाल के सोम कंपनी बियर फैक्ट्री पर कस्टम विभाग की टीम ने छापा मारा। जांच के दौरान फैक्ट्री पर पुरानी बोतलों की दोबारा पैकिंग और घटिया क्वालिटी से बियर बनाने के