रतलाम नेशनल लोक अदालत में पत्नी ‘एक्स‘ एवं पति ‘वाय‘ के मध्य अप्रैल 2022 मे विवाह होने के पश्चात् वैचारिक मतभेद होने से वे 23 अप्रैल 2024 से पृथक-पृथक निवास करने लगे और उनके द्वारा 6 अगस्त 2025 को सहमति से विवाह विच्छेद हेतु याचिका प्रस्तुत की गई थी। उभयपक्ष की एक पुत्री भी पैदा हुई थी। उभयपक्ष को उनके पृथक-पृथक निवास करने से उनकी पुत्री के भविष्य पर पड़ने..