मालव धाकड़ कर्मचारी संघ तहसील अंता का एक दिवसीय स्नेह मिलन समारोह 24 अगस्त रविवार को नागदा अंता में आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार शाम 7:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार मालव धाकड़ कर्मचारी संघ तहसील अंता के स्नेह मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन शुक्रवार को सत्यनारायण मालव, व्याख्याता, गोविंद विहार, अंता के घर पर किया गया।