सोमवार को दोपहर 3 बजे करीब जौनसार बावर क्षेत्र में जांगड़ा पर्व की तैयारियां शुरू हो चुकी है। यह पर्व जौनसार बावर के चार प्रमुख पर्वों में से एक माना जाता है और इसका लोगों की आस्था और संस्कृति में खास महत्व है। इस बार यह पर्व 26 और 27 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। स्थानीय लोगों के मुताबिक, 26 अगस्त को महासु महाराज मंदिर हनोल से पर्व की शुरुआत होगी।