परवलपुर थाना क्षेत्र स्थित महाने नदी में डूबने से शनिवार को एक 11 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान गदाईचक गांव निवासी नरेश यादव के पुत्र शैलेंद्र कुमार के रूप में की गई है।परिजनों के अनुसार, शैलेंद्र सुबह करीब 9 बजे रोज़ की तरह घर से पढ़ाई करने निकला था। रास्ते में उसके कुछ दोस्त, जो उम्र में उससे बड़े थे, बाइक से नदी में नहाने के लिए जा रहे थे।