श्यामदेउरवां में स्थित महंत अवैद्यनाथ मिनी स्टेडियम की बदहाल हालत से आक्रोशित राज्य स्तरीय खिलाड़ियों ने शनिवार को 4 बजे जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने कहा कि मैदान में जगह-जगह गड्ढे हैं, मैदान घास झंखाड़ से पटा पड़ा है जिसमें जहरीले सांप भी है। इसके अलावा कोई समुचित सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में चोटिल होने का खतरा हर समय बना रहता है।