शिवसागर अंचल क्षेत्र के सोनहर,कोनार सहित चार पंचायतो में बुधवार को सुबह 10 बजे के करीब राजस्व महा अभियान के तहत राजस्व शिविर लगाए गए है। शिविर को लेकर जानकारी देते हुए अंचलधिकारी सिंहा अभय कुमार ने बताया की अभी तक शिवसागर अंचल के 16 पंचायतो में से 12 पंचायतो मे शिविर लग चुके है।और कल और बचे 4पंचायतो में शिविर लगाए जाएं