यूरिया खाद की कालाबाजारी करते तहसीलदार ने कारवाही की है। जिसमें 22 बोरी यूरिया खाद जप्त की गई है। शिकायत मिलने पर यह कारवाही की हैं है। तहसीलदार सनी द्विवेदी ने बताया की ऑटो में रखकर यूरिया 700 प्रति बोरी बेची जा रही थी जिस पर कार्यवाही कर 22 बोरी यूरिया खाद जप्त की गई है यह वीडियो गुरुवार सुबह 9.30 बजे सामने आया है।