बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर स्वाट, सर्विलांस और थाना मसौली की संयुक्त पुलिस टीम ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। शहाबपुर नहर पुलिया से पकड़े गए आरोपियों में अमित वर्मा, रामराज और कैलाश शामिल हैं।पुलिस ने आरोपियों के पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, एक सीएनजी गैस सिलेंडर, सोने-चांदी के जेवरात और 8,100 रुपये नकद बरामद।