महागामा प्रखंड के पतरकानी गांव में मां विषहरी पूजा पर सती बिहुला विषहरी का पाठ आयोजित महागामा प्रखंड क्षेत्र के पतरकानी गांव में मां विषहरी पूजा के उपलक्ष्य में सती बिहुला विषहरी का पाठ धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुत की गई, जिनमें सती बिहुला विषहरी की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।पूजा-पाठ और झांकी देख