ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने कासमपुर से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम फिरोज है जो कासमपुर गांव का ही रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज है और लगातार अपनी गिरफ्तारी के डर से ठिकाने बदल रहा था। मुखबिर तंत्र की सहायता से पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर दिया है।