लोनी में 23 साल की युवती के साथ हुए बलात्कार के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गुरुवार देर रात एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी बाइक के जरिए निठोरा अंडरपास की ओर आ रहे थे, इसी दौरान वहां चेकिंग कर रही पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में पुलिस की गोली लगा गई।