गुमला में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चन्दाली स्थित सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक और सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध खनन और बालू तस्करी पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए। जन शिकायतों के त्वरित निपटारे और जमानत पर छूटे अपराधियों पर नजर रखने को कहा गया।