प्रखंड जयनगर पंचायत तेतरोन के ग्राम पांडू आदर्श युवा स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य केदारनाथ यादव ने फिता काटकर एवं फुटबॉल को कीक मारकर किया ।उद्घाटन मैच चैंपियंस ग्रुप बाघमारा बनाम चदरा पिपराडीह टीम के बीच खेला गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिप सदस्य ने कहा की फुटबॉल खेल से युवाओं के शारीरिक एवं मानसिक विका