मनावर पुलिस ने 27 लाख रुपए के डालर चने की लूट का खुलासा किया,आरोपी गिरफ्तार।मनावर पुलिस ने गुरुवार शाम 6:00 के लगभग 240 क्विंटल डालर चने की अमानत में खयानत और धोखाधड़ी करने वाले ड्राइवर, ट्रक मालिक और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर 27 लाख रुपए मूल्य का डालर चना और ट्रक बरामद किया।