फाफामऊ-थरवई-सहसो फोरलेन पर महाकुंभ के लिए लगाई गई स्टीट लाइटें अब तक नहीं जल सकीं। अंधेरे के कारण सड़क हादसे, चोरी और व्यापार पर असर बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों में ठेकेदार और अधिकारियों के प्रति आक्रोश है। बुधवार 02 लोगों ने दी जानकारी।एसडीओ प्रांजल मिश्रा ने बताया कि कनेक्शन के लिए स्टीमेट भेजा गया है, ट्रांसफार्मर लगते ही लाइट चालू कर दी जाएगी।