शुक्रवार से केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया दो दिवसीय जिले के दौरे पर हैं इस दौरान उन्होंने शनिवार को दोपहर 12:30 बजे अशोकनगर जिले के पथरिया स्थित केंद्रीय विद्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षक की भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों से संवाद किया। सिंधिया ने कक्षाओं में जाकर छात्रों से गणित और हिंदी सहित विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे।