मांझी थाना क्षेत्र के गैरतपुर गांव में बुधवार की रात परमेश्वर यादव एवं मेघा यादव नामक दो सगे भाइयों के बीच हुई विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान चली गोली से रीना कुमारी जख्मी हो गई। जबकि तीन अन्य लोग जमकर चले लाठी डंडे ईंट पत्थर से घायल हो गए। घायलों में परमेश्वर यादव ,रीना कुमारी ,विद्यावती देवी और सुनीता देवी शामिल हैं।